India vs New Zealand, 2nd Test : Virat Kohli abuses NZ Fans after Tom Latham's wicket|वनइंडिया हिंदी

2020-03-01 162

Indian skipper Virat Kohli was spotted using abusive words for a particular section of the Christchurch crowd that was chanting something against Team India. It is well known that Kohli sometimes gets carried away with his emotions and the same happened on Day 2 after the dismissal of Black Caps opener Tom Latham. Since his reaction was recorded, the India captain might also invite some fine from ICC. The apex board is likely to take action against him after the end of the Test match.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का अग्रेसन न्यूजीलैंड दौरे पर कम ही देखने को मिला है. कोहली न्यूजीलैंड दौरे पर बेहद खामोश रहे. शायद यही वजह है कि उनका बल्ला भी नहीं बोला. 11 पारियों में कोहली सिर्फ 218 रन ही बना सके. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक पचासा निकला था वो भी वनडे सीरीज में. जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली सिर्फ 38 रन ही बना सके. कोहली के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद फैंस उनकी काफी आलोचना भी करने लगे. मगर, एक चीज जो साफ़ देखा गया कि कोहली उतने आक्रामक नहीं दिखे. जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट आयी.

#TeamIndia #INDvsNZ #ViratKohli